अल्मोड़ा : सीएम धामी ने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की, ₹76.78 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास


अल्मोड़ा न्यूज़ :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने ₹76.78 करोड़ की लागत से निर्मित व स्वीकृत 6 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने धाम परिसर का निरीक्षण करते हुए मास्टरप्लान की समीक्षा की और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अवसंरचना सुदृढ़ की जा रही है ताकि जागेश्वर धाम आध्यात्मिक, पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से वैश्विक पहचान प्राप्त करे।






