अल्मोड़ा : मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊँ) डॉ. धीरज पाण्डेय का बागेश्वर तथा अल्मोड़ा जनपद का दौरा किया, दिए निर्देश…

अल्मोड़ा न्यूज़ :- मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊँ) डॉ. धीरज पाण्डेय का बागेश्वर तथा अल्मोड़ा जनपद का दौरा। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि कुमाऊँ मंडल के चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊँ, डॉ. धीरज पाण्डेय ने आज बागेश्वर तथा अल्मोड़ा जनपदों के विभिन्न वन प्रभागों का दौरा किया। निरीक्षण के अंतर्गत कौसानी, सोमेश्वर, ताड़ीखेत, देवलीखाल तथा रातिघाट फायर क्रू स्टेशनों के साथ-साथ केन्द्रीय लीसा डिपो, पायखम का निरीक्षण और वनाग्नि सुरक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।

वनाग्नि प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊं ने अधिकारियों को आगामी वनाग्नि काल हेतु पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन क्षेत्रों में निगरानी के लिए कैमरे लगाने, वनाग्नि की निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक को शामिल करने तथा मुखबिर तंत्र की स्थापना पर बल दिया, ताकि वनाग्नि की घटनाओं हेतु जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा सके। मंडल के अंतर्गत समस्त अग्नि प्रहरियों का जीवन बीमा कराया जा चुका है, तथा वनाग्नि शमन का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

केन्द्रीय लीसा डिपो, पायखम में वनाग्नि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा इसे और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। ताड़ीखेत मॉडल क्रू स्टेशन में अग्नि प्रहरियों एवं फील्ड स्टाफ से संवाद स्थापित किया गया और मीडिया प्रतिनिधियों से भी वार्ता की गई।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, बागेश्वर वन प्रभाग ध्रुव सिंह मर्तोलिया एवं प्रभागीय वनाधिकारी, भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रानीखेत हेम चन्द्र गहतोड़ी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, अल्मोड़ा चैतन्य काण्डपाल एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीखेत काकुल पुंडीर, वन क्षेत्राधिकारी, रानीखेत श्री तापस मिश्र, वन क्षेत्राधिकारी, बैजनाथ एवं वन क्षेत्राधिकारी, सोमेश्वर मनोज लोहनी उपस्थित रहे ।